
Share0 Bookmarks 329 Reads0 Likes
गहरी सांस ले फिर आगे बढ़ चल जिंदगी
रुकने का मतलब मौत सिर्फ मौत है जिंदगी ll
नफरतों को प्यार में बदल कर देख जिंदगी
सब अपने ही नजर आएंगे तुझको जिंदगी ll
धाकड़ और कौन अक्षम ये मत सोच जिंदगी
एक घाट पर सब नजर आयेंगे देख लेना जिंदगी ll
सिर्फ हासिल करने का नाम नहीं है जिंदगी
हार कर भी मैदान जीत लेना है जिंदगी ll
खुद मंजिल पर पहुंच जाना ही नही है जिंदगी
साथ सबको लेकर चलना भी है जिंदगी ll
काम काम और हर वक्त काम नही है जिंदगी
कुछ पल खुद से भी बात करना भी है जिंदगी ll
जब सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा ना कोई साथ हो जिंदगी
खुद पर भरोसा कर अकेले चलना भी है जिंदगी ll
बस लगातार आगे बढ़ते रहना ही नही है जिंदगी
ठोकर खाकर गिरना फिर उठ जाना भी है जिंदगी ll
जब सांस रिश्ता छोड़ने लग जाए जिंदगी
तो मौत को हंसकर गले लगाना है जिंदगी ll
शैलेंद्र शुक्ला"हलदौना"
ग्रेटर नोएडा
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments