ये कहाँ आ गए हम's image
Poetry5 min read

ये कहाँ आ गए हम

Shashank ManiShashank Mani September 25, 2021
Share0 Bookmarks 208709 Reads1 Likes



तेज दौड़ती दुनिया में बस चल रहा हूँ मैं

कोई विशेष, वजहें तो हैं नहीं ।।

हाँ, कुछ जिम्मेदारियाँ हैं, जो

मेरा आलिंगन प्रतिदिन करती हैं ।।

उनके स्पर्श में, है इतना सम्मोहन

इतना अपनापन, इतना समर्पण

कि, छोड़ कर उनको, दौड़ ही न सका ।।

शायद, बस यही एक कारण है , कि

रह गया मैं पीछे, अपनी जिम्मेदारियों के साथ

और निकल गई दुनिया, मुझसे बहुत आगे ।।

अब मैं तन्हा, तन्हाई में, देखता हूं

विकसित दुनिया की, उपलब्धियों को ।।

पर ये क्या, मुझे तो कोई खुशी,

कोई संतोष ही नहीं मिला ।।

भावुक मन बेचैन, जरा सा, व्याकुल हो गया है

पता नहीं, दुनिया बदली है, या मैं ही बदल गया हूँ ।।

 

जोर देते हैं रोज, कोशिश भी बहुत करते हैं

आज के, अतीत के, आधार को जरा सा परखते हैं ।।

पर कमबख्त, दिमाग फैसला ही नहीं कर पाता

हम विकसित हैं या वो विकसित थे ।।

जो चले गए सृजन का बीज सौंप कर हमें

इस यकीन के साथ, कि हम उत्तम हैं

श्रेष्ठ हैं, कुलीन हैं, बुद्धिमान प्राणी हैं ।।

जहां को, और खूबसूरत बनाएंगे

अपनी सभ्यता, संस्कृति और समरसता को

एक मुकम्मल आँगन दे जाएंगे ।।

पर अफसोस, हम धनवान, सुदृढ़, शिक्षित तो हुए

तनिक समझदार न हो पाए ।।

पुस्तकों के ज्ञान को, डिग्रियों में संजोए रखा

मगर उसका थोड़ा सा हिस्सा, हाँ बस थोड़ा सा

व्यवहार में न ला पाए ।।

सोचना आप भी जरा, या कह देना बीमार मैं हो गया हूँ

पता नहीं, दुनिया बदल रही है या मैं ही बदल गया हूँ ।।

 

कितना मन मोहक था, हमारा अतीत

उस समय की यादों से, आज भी है सबको प्रीत ।।

पर अब वो दिन कभी लौट कर नहीं आयेंगे

क्यूंकि ऐसा हुआ तो हम शिक्षित और निपुण लोग

असभ्य, जाहिल और गँवार कहलाएंगे ।।

माना उस समय किताबें ज्यादा नहीं थी

फिर भी उनका जीवन प्रफुल्लित था ।।

खाने को ब-मुश्किल ही मिलता था

मगर उनका तन पूर्ण विकसित था ।।

प्रेम, भाई-चारे सौहार्द का प्रसार था

चतुर्दिक अपनेपन से मनोरम भू–आकाश था ।।

दूसरे के सुख में सुख, दूसरे के दुःख में दुःख

ये उस समय के जीवन का आधार था ।।

किन्तु अति महत्वाकांक्षा में सब बेजान हो गया है

पता नहीं दुनिया बदल रही है या मैं ही बदल गया हूँ ।।

 

अनपढ़ थी तब माताएँ, अक्षर का ज्ञान नहीं था

पर उनकी लोरियों में, प्रेम के अफसाने का सृजन था ।।

अनभिज्ञ था तब पिता, ग्रंथों के समुन्दर से

मगर उसकी हिदायतें में,

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts