
Share0 Bookmarks 11 Reads0 Likes
एहसास
उनकी बातें सुनकर बड़ा अजीब सा अहसास होता ह
जब वो पास से गुजर जाए तो वो दिन ही ख़ास होता है
उसकी एक झलक से मेरे दिल को करार सा आता है
वो जिस तरफ से गुजरे उस जगह से प्यार सा हो जाता है |
बंद आँखों से वीराने में भी उसका दीदार कर लेता हूँ
वो पास से गुजर जाए तो उम्मीद बार बार की कर लेता हूँ
उसकी एक झलक पाने से अजीब से अहसास होता है
यूं तो कभी कभी ही मेरे जीवन में कुछ खास सा होता है |
मेरे जीने का मकसद भी तो अब बन गई हो तुम
मेरे लिए अब मेरी पूरी कायनात ही बन गई हो तुम
मैं हर बार तुम्हे याद कर नशे में डूब सा जाता हूँ
तुम्हे दिल में बसाने की जिद लिए आंसूओ से भर आता हूँ |.....
शाहनवाज़ अहमद
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments