साथ दीजिये's image
Share0 Bookmarks 9 Reads0 Likes

साथ दीजिए

 

रूठकर दूर हमसे जाने की कोशिश न कीजिए,

मंजिल अपनी तो एक ही है, पाने के लिए साथ तो दीजिए |

 

खुलुश दिल में रखते हैं, जाहिर भी नही करते,

आँखों की बंदिशों से इश्क को रुशवा तो न कीजिए |

 

रश्क दिल को हो जाए ऐसी अदाओं को नुमाया न कीजिए ,

रश्मे उल्फत जब निभा न सको, तो दिल लगाया न कीजिए |

 

जाम भरकर आँखों में मुसलसल यूं ही पिलाया न कीजिए,

नशा इश्क का दिल में बसाकर, नजरों से उतारा न कीजिए |

 

रकीबो के लिए महफ़िल सजा के बैठे हैं हर जानिब

कभी दिल्लगी हमारी भी आजमाया तो कीजिए |

 

दुश्मनी की बात छोड़िये, दोस्तों को आजमाया न कीजिए,

जिंदगी बड़ी ही छोटी हैं”शाह” हर किसी के काम आया कीजिए |


शाहनवाज़ अहमद

,

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts