अंधेरा's image
Share0 Bookmarks 35 Reads0 Likes

है अंधेरा बहुत इस पथ पर, तुम उजियारा कर देना ऐ दाता,

हमसब अगर भटक जाए कभी , तुम राह दिखाना ऐ दाता,

हम इंसान है हम नादान है, हम राही है इस पथ के,

तुम मांझी बनकर जीवन के, नैय्या को पार लगाना ऐ दाता, हो जाये कोई गलती हम सबसे, मुँह फेर न लेना ऐ दाता,

हो साथी तुम्ही जीवन के, तुम प्यार दिखाना ऐ दाता,

है अंधेरा बहुत इस पथ पर, तुम उजियारा कर देना ऐ दाता।



No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts