
Share0 Bookmarks 0 Reads0 Likes
#हमने जिंदगी से जंग का ऐलान किया है
हमने जिंदगी से जंग का ऐलान किया है,
कोशिशों को इसकी ना काम किया है
बहुत दूर तक दौड़ाया इसने हमें
घुटनों के बल गिराया था इसने हमें
रेंग रेंग कर चलना सिखाया इसने हमें
पैरों में पड़ी बेड़ियां युफतयूं करने लगी थी
हमने जिंदगी से जंग का ऐलान किया
कोशिशों को उसकी नाकाम किया है
अंधेरी राहों से हम को डराती रही है
आंधी तूफान से भी हमें सताती रही है
चढ़ना चाहते थे हम भी सीढ़ियां बहुत
दर्दनाक हर मंजर यह बनाती रही है
जलते रहे सपने हमारे बुझती हर आश्रय
औकात इसकी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही चली गई
सामना हम इस जिंदगी का अब जी जान से करेंगे
ख्वाबों की इस महफिल को रुसवा नहीं करेंगे
उम्मीद का दामन पकड़ हम वक्त पर वार करेंगे
झुक कर करे जिंदगी सलाम कुछ ऐसा काम करेंगे।।
सीमा सूद ✍️ स्वरचित रचना
सतनाम नगर दोराहा
जिला लुधियाना।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments