सामान's image
Share0 Bookmarks 17 Reads0 Likes

मैं कोई सामान लेकर नहीं आया हूँ।

मैं कोई सामान लेकर चलूंगा भी नहीं।

मैं कोई सामान लेकर जायूँगा नहीं।

 

जो सामान लेकर आता है,

उसको समय के साथ मुलाकात करनी नहीं आती।

जो सामान लेकर चलता है,

उसको समय के साथ टकराना नहीं आता।

जो सामान लेकर जाता है या जाना चाहता है,

उसको समय को देखकर डर लगता।

 

मैं इन तीनों में से कोई नहीं हूँ।

मैं समय से मुलाकात किया हूँ,

टकराता भी हूँ।

मैं समय से डरता नहीं हूँ। 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts