एक जगह पर's image
Share0 Bookmarks 63 Reads0 Likes

वह आया उसका दोस्त को लेकर।

वह आई उसकी दोस्त को लेकर।

लेकिन ये जोड़े सही नहीं हैं-

अगर उल्टा होता तो सही होता।

एक दूसरे को सब पहचान गए।

अब मुंह छुपाने की जगह नहीं है।

अब ज़माना बदल गया।

पहले सिर्फ पुरुष स्वाधीन था,

अब औरत भी स्वाधीन हो गई।

दोनों की स्वाधीनता

उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव की तरह

एक दूसरे को आकर्षित करती हैं।

जो आकर्षण की

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts