"मोहब्बत के ज़माने"'s image
Love PoetryPoetry1 min read

"मोहब्बत के ज़माने"

Saumya SrivastavaSaumya Srivastava February 15, 2023
Share0 Bookmarks 230 Reads2 Likes

" मोहब्बत के ज़माने "

_____________________


वो तेरी तस्वीर को

टिक कर पहरों देखते रहना ..!

वो हर लम्हा बेख़याली में

तुझको ही सोचते रहना ..!!


वो तेरी गहरी आवाज़ को

डूबकर सुनते रहना ..!

वो तेरे सवाल के जवाब में

मेरा बस चुप रहना ..!!


वो मिलते ही नज़रें दफ़अतन

नज़रों का झुक जाना ..!

वो नज़दीक आती हाथेलियों का

ख़ुद में ही सिमट जाना ..!!


वो जागना संग चाँद-तारों के

टिक के शब के शानों पर ..!

वो लिखना कहकशाँ से ग़ज़लें

आसमाँ की पेशानी पर ..!!


वो हिकायतें मोहब्बत की

वो हसीं तराने वो फ़साने ..!

बारहा आते हैं याद मुझे

मोहब्बत के वो गुज़रे ज़माने ...!!!


-सौम्या श्रीवास्तवा "सौम्यवर्षा"

#सौम्यवर्षा

#poetry

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts