Corona's image
Share0 Bookmarks 123 Reads0 Likes

कोरोना ने कर दिया हमको परेशान,

ये केसा खतरा अनजान,

जिसकी नहीं कोई पहचान ||


कब मिलेगा हमें इस महामारी का ईलाज,

जिसने झंझोड़ दिया देशोंको, और कर दिया लोगोंको ख़ाक ||


घरोंसे निकलना इसने कर दिया मुश्किल,

ना मिल रही ताजी हवा,

ना हो रहा कुछ हासिल ||


देख के सबको घरपे,

मेरी बिल्ली भी हो गयी है खफा,

कहती है रोज हमसे,

हो जाओ इधरसे दफा ||


अब धोने पडेंगे हाथ,

बनाना पड़ेगा लोगोंसे अंतर, जबतक करता नहीं कोई वैज्ञानिक,

इस बिमारी को छूमंतर ||


-सौमित्र खानोलकर



No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts