मोड़'s image
Share0 Bookmarks 0 Reads0 Likes
कहीं पे उस रास्ते के मोड़ पर खड़ा मिलूंगा मै
जहां कभी हम एक हुआ करते थे ,
उस जगह पे तनहा भटकता मिलूंगा मै
जहां कभी तुम्हारे साथ लम्हें कट जाते थे ,
उसी पेड़ के छाव में बेकसी में डूबा मिलूंगा मै
जहां हम घंटो एक दूसरे के प्यार में खो जाते थे ,
आज भी वही सपने बुनता मिलूंगा मै
जो कभी हम इकठ्ठा देखा करते थे ,
बस वही कही तुम्हारी यादों में जिंदा मिलूंगा मै
जहां हम कभी जिंदा मिला करते थे...!!!!!

संकेत कै भरेकर

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts