
Share0 Bookmarks 51 Reads0 Likes
हाँ मैं भी दीप जला रहा हूँ।
इसलिए नहीं कि,
सरकार ने कहा है,
न ही इसलिए कि,
मैं मौत से डरता हूँ,
जानता हूँ इससे बीमारी,
कतई नहीं ठीक होगी।
हाँ मगर दिया जलाकर,
मैं हर उस बीमार व्यक्ति,
को सन्देश दे रहा हूँ,
जो लापरवाही की,
सज़ा पा रहा है।
मैं बताना चाह रहा हूँ,
हर शख्स को,
कि मैं आम नागरिक हूँ,
और अधिकारों के साथ साथ,
मेरे कुछ कर्त्तव्य भी हैं,
जिनका मैं पालन कर रहा हूँ।
हाँ मैं भी दीप जला रहा हूँ।
◆संजू◆
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments