फुर्सत में सोचेंगे क्या खोया क्या पाया है's image
Love PoetryPoetry1 min read

फुर्सत में सोचेंगे क्या खोया क्या पाया है

Sanjay LadeSanjay Lade February 5, 2022
Share0 Bookmarks 36 Reads2 Likes

वक़्त रुकसा गया जो तू बाहोंमे समाया है

फुर्सत में सोचेंगे क्या खोया क्या पाया है

 

यूँ तो कई बार मिलते रहे थे उनसे

आज पहली बार दिल खोलके आया है

 

शतरंज की बाज़ी हारी,रंज क्या गम क्या

जब जीतने वालेने खुद हमें अपनाया है

 

उस वक़्त कहाँ थे जब वक़्त मेरा था

किस मोड़पर लाकर जिंदगीने मिलाया है 


वो पल जो हमने साथमें गुज़ारे है

यही तो मेरी जिंदगी का सरमाया है

 

तुम जैसी भी हो बस मेरी हो के रहना

आज तुम को देख ये ख़याल आया है





No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts