पैसे है कोई जादू नहीं's image
MotivationalPoetry1 min read

पैसे है कोई जादू नहीं

Samyak JainSamyak Jain October 28, 2021
Share0 Bookmarks 42 Reads3 Likes

पैसे से सपने ख़रीदें जा सकते है, पर चाह कर भी अपने नहीं,

पैसे से ख्वाब ख़रीदें जा सकते है, पर ज़रूरी खुशियां नहीं,

पैसे से ख्वाहिश ख़रीदीं जा सकती है, पर खैरियत तो नहीं,

पैसे से मखमली गद्दे ख़रीदे जा सकते है, पर सुकून की निन्द्रा नहीं,

पैसे से ज़माना ख़रीदा जा सकता है, पर किसी के ज़मीर को नहीं,

पैसे से माशुक़ा ख़रीदीं जा सकती है, पर दिल से हुई मोहब्बत नहीं,

पैसे से दवा ख़रीदीं जा सकती है, पर लगने वाली दुआ नहीं,

पैसे से कलाकार ख़रीदे जा सकते है, पर उनकी कलाकारी नहीं,

पैसे से अमीर बना जा सकता है, पर अमर तो नहीं,

पैसे से बलवान बना जा सकता है, पर वर्धमान तो नहीं,

पैसे से दुनिया से लड़ा जा सकता है, पर नसीब की अर्चनो से नहीं,

कुछ लोग पैसे से भगवान ख़रीदना चाहते है,

पर अफसोस अमीर इतना अभी‌ कोई हुआ है नहीं,

पैसे से किया बहुत कुछ जा सकता है,

पर पैसे ही होता सब कुछ तो नहीं।।


आपका धन्यवाद


नमस्कार

#SJ

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts