नई पीढ़ी को आईना's image
Poetry2 min read

नई पीढ़ी को आईना

समीर संघर्षसमीर संघर्ष June 21, 2022
Share0 Bookmarks 48616 Reads0 Likes

हे पढ़ा लिखा बुद्धजीवी मानव बड़ा ना बन तू मां और बाप के दामन को छोड़ कर

आज तक कोई बड़ा ना बन पाया मां बाप के दिल को तोड़ कर


ए मूर्ख पल्लू के चक्कर में तू आँचल को खोता है खुशियां कितनी ही माना ले पर आज भी मां बाप को छोड़ कर दरिद्रता में ही जीता है


बोझ कैसे समझा तूने जीवन भर ख़ुद तेरा बोझ उठाने वाले को

जिसकी नही है तुझे जरा भी जीकर जा कर पता कर आज भी उन बूढ़ी आंखो में तेरे लिए है कितनी फिकर


हे पढ़ा लिखा बुद्धजीवी मानव बड़ा ना बन तू मां बाप के दामन को छोड़ के

आज तक कोई बड़ा ना बन पाया इनके दिल को तोड़ के


पल भर में कैसे ठुकरा देता है जीवन भर की सच्चाई को एक पल में कैसे झुठला देता है वर्षो की अच्छाई को

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts