
Share0 Bookmarks 65 Reads0 Likes
तुम खामोशी नहीं --
शब्द प्रवाह का समंदर,
कविता की अस्मिता
छंदों की जननी हो |
अस्तित्व का आभास --
लिपटकर जिससे बहते आँसू
कभी दर्द से, कभी हास के
भावों की वह रानी हो |
क्षण, पल, घड़ी नहीं--
जीवन की वह कहानी हो
जो समय के हाथ धरे
विस्तार पाती त्रिकाल में|
भर मुझे उस अंक में
उर की गहराई में
जहाँ मैं नहीं, वह नहीं
बस तुम और तुम |
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments