
Share0 Bookmarks 17 Reads0 Likes
मुझे पता हैं एक दिन तुम पूरी तरह से जाने का इरादा कर लोगे,
उस दिन जब तुम थक जाओगे इंतज़ार की गर्मी में,
तुम्हारी सारी उम्मीदें पसीने की तरह बह जायेगी
दुख की नदी में,
तुम्हारा प्रेम उस दिन उसके लिए ओझल होने लगेगा।
तुम सोचोगे कभी न वापिस आने की,
और उस दिन तुम चले जाओगे,
मग़र उस वक़्त भी तुम्हारे दिल में एक उम्मीद होगी
कि वो तुम्हे कही से आवाज़ दें, और
ये कहकर कि "सुनो न",
रोक लें तुम्हारा हाथ पकड़कर।
तुम्हारे कान खींचकर ले आये तुम्हे वापिस।
ये सब सोचते सोचते तुम्हारे होंठो पर आयेगी
एक हल्की सी मुस्कान ,
मग़र वो मुस्कान फिर बदल जायेगी
तुम्हारी आँखों की नमी में।
क्योंकि तुम्हारी ये उम्मीद फिर से तुम्हें दुःख के अलावा कुछ नही देगी, वो नही आएँगी कभी वापिस
तुम भी जानते हों वो ऐसी वापसी कभी नही करेंगी
जिसमे किसी की खुशियों का घरौंदा
उसके पैरों तले कुचला जाये।
बहुत सारे लोगों को दुख देकर तुम्हारे साथ ख़ुश कैसे रह सकेंगी वो?
नही रह सकती,कोई भी किसी को दुख देकर ख़ुश नही रह सकता।
औऱ जिस दिन तुम ये सब समझ जाओगे,उस दिन तुम चले जाओगे हमेशा के लिए।
मग़र जाने से पहले सुनो,
ज़िंदगी से हार मत मानना,
ऊपर वाले की "हाँ" पर शुक्रगुज़ार होना,
और उसकी "ना" पर सब्र करना।
ज़िंदगी तुम्हें कुछ बहुत बेहतरीन देंगी, बस उम्मीद मत छोड़ना।
- Salma Malik
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments