कविता- निशान's image
Poetry2 min read

कविता- निशान

Salma MalikSalma Malik February 20, 2023
Share0 Bookmarks 0 Reads0 Likes
कुछ ज़ख़्म ऐसे होते हैं
जो वक़्त के साथ भर तो जाते हैं,
मगर उनके निशान हमारे ज़िस्म पर उम्र भर रहते हैं,
तुम्हारें ज़िस्म पर भी एक वही निशान है,
जो वक़्त के साथ भर तो गया,
मगर उसका निशान आज भी तुम्हारें ज़िस्म पर अपनी पकड़ बनाये हुए है,
कभी किसी की याद बनकर,
कभी किसी के दिये हुए दर्द की वज़ह बनकर,
कभी ख़ुशी तो कभी आँसू बनकर,
सुनो,ध्यान रखना,
ये निशान ताउम्र तुम्हारे ज़िस्म पर बना रहेगा,
और जितना तुम इस निशान को मिटाने की कोशिश करोगे,
ये उतना ही तुम्हारे घाव को गहरा और गहरा करता चला जायेगा,
तो बेहतर है ना,
इस निशान को मिटाने की कोशिश मत करो,
इसको अपने ज़िस्म का एक हिस्सा मानकर,ज़िन्दगी में आगे बढ़ो,शायद सब आसान हो जाये
और जिस दिन ऐसा होगा उस दिन तुम उस निशान को पूरी तरह भूल जाओगे,ठीक वैसे जैसे
एक वक़्त के बाद भूल जाते है लोग,
बीते हुए वक़्त को,
बीते हुए वक़्त की तरह।
- Salma Malik

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts