इल्म-  एक लेख's image
Article3 min read

इल्म- एक लेख

Salma MalikSalma Malik January 17, 2023
Share0 Bookmarks 48070 Reads0 Likes
"इल्म"

दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ है "इल्म"।इल्म हासिल कीजिये, जितना ज़्यादा कर सकते है उतना कीजिये।क्योंकि आपके पास जितना ज़्यादा इल्म होगा,आपको किसी और चीज़ की ज़रूरत उतनी ही कम महसूस होगी।
आपका इल्म आपके बर्ताव में,आपके लहज़े में आपके व्यवहार में झलकता है ठीक वैसे जैसे अक्सर भरे हुए जाम छलक जाया करते है,आपका ग़ुरूर आपकी अना भी आपमें झलकती है।इल्म बेशुमार हासिल कीजिए मगर उस इल्म पर अना नहीं कीजिए।
और मेरा मानना है कि दुनिया का सबसे ज़्यादा इल्म उन किताबो में है,जो आज तक तुमने नही पढ़ी।किताबें पढ़िये क्योंकि किताबें ज़िन्दगी को आसान और आपको जीना सिखाती है।
बेशक़ अब किताबें सड़कों पर,और जूते चप्पल दुकानों में बिकते है,और ये बात सबूत है इस बात की,कि हमारे पास इल्म की कितनी कमी है।हम आज तक किताबों और इल्म की ज़रूरत को महसूस नहीं कर पाए है जिसका सबसे ज़्यादा नुकसान हमारे साथ साथ हमारी आने वाली पीढ़ियाँ भी देखेंगी।
कहा जाता है कि इल्म हासिल करने के लिए अगर आपको चीन तक भी जाना पड़े तो जाईये।मगर इल्म हासिल कीजिये क्योंकि दुनिया की कोई दौलत इससे बड़ी नहीं है।

वैसे तो मैंने ज़्यादा किताबें नहीं पढ़ी ,सच कहूँ तो ज़्यादा किताबें मेरे पास है भी नहीं।यूँ तो पहले भी वीनस केसरी जी की "ग़ज़ल की बाबत"

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts