आर्टिकल's image
Share0 Bookmarks 7 Reads0 Likes
आपने लोगो को कहते सुना होगा,
कि He/She fall in love with her/him.
जब आप किसी के प्रेम में पड़ते है,
तो आपका गिरना तय है और जो प्रेम आपको उठाने की बजाय गिरा दे,वही आपके दुःख का कारण हैं। 
ऐनी फ्रैंक सही कहती है कि इंसान के प्रेम में गिरने के लिए गुरुत्वाकर्षण के नियम को ज़िम्मेदार नही ठहरा सकतें।
जिस प्रेम में आप पहले ही गिर चुके है, वो आपको दुःख के सिवा और क्या देगा,
और जैसे आपको अपने कर्मो का फल भुगतना पड़ता है, ठीक उसी तरह आपको अपने द्वारा किये गए प्रेम का दुःख भी ख़ुद ही झेलना होगा,यही नियति है।
जिस तरह एक गरीब को उसकी गरीबी दुःख देती हैं,
उसी तरह एक प्रेमी को उसके द्वारा किया गया प्रेम।
और जब तक तुम अपनी बजाय दूसरे के प्रेम में गिरते रहोगे,
तुम्हारा दुखी होना लाज़मी हैं।
अब ये तुम पर हैं,
कि तुम्हें दूसरे के प्रेम में गिरना है या ख़ुद से प्रेम करके अपनी ज़िन्दगी को ऊपर उठाना हैं।

©- सलमा मलिक

#salmamalik #postivevibes #poetrypost #post #lifegoeson

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts