
Share0 Bookmarks 82 Reads1 Likes
करती बातें मुझसे ,, मेरी गुड़िया सारी रात ,,
चाहे वो भी बाहर आना मेरे साथ —-
स्कूल के लिए जब होती हूँ तयार ,,
पूछे मुझसे एक ही सवाल —-
मुझको भी है पढ़ना-लिखना ,,
तुम जैसा है मुझको दिखना —-
बार-बार मैं समझाती हूँ ,,
छुपके से ही निकल जाती हूँ —-
जब मैं वापस आती हूँ ,,
उसको भी मैं पढ़ाती हूँ —-
ख़ुशी-ख़ुशी वो हसती हैं ,,
मेरी भी रिवीज़न होती है —
रूठना उसको आता नही ,,
झगड़ा हमारा होता नही —
सुंदर सी ये गुड़िया मेरी ,,
दोस्त है मेरी सबसे प्यारी —
#साजिदा
@HindiPoemz
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments