
Share0 Bookmarks 36 Reads0 Likes
यु मौका मिले तो मिलने ज़रूर आना
हाथ में गुलाब ना हो फिर भी हस्ते हुए आना
अपना सारा ग़म मुझे देके
चाहे मेरी सारी खुशियाँ लेजाना
यु मौका मिले तो मिलने ज़रुर आना
ड्यूएट ना गा सके साथ में हाथ तो पकड़ लेंगें
लोग ना अपना सके हमे साथ में हम कुछ बात चीत तो करलेंगे
बात करते हुए तुम्हारा यू बार-बार जुल्फे गिरना
और मेरा हाथ से उन्हें पिछे हटाना
यु मौका मिले तो मिलने ज़रुर आना
तुम्हारी आँखों में देखना
और उस अहसास को लवजो में बताना
वो सुनके तुम्हारा हल्का-सा शर्माना
कैसा होगा अपना कल ये मंजर दिखाना
एक बार तो सही मिलने ज़रूर आना
तुम्हारी बातो का मतलब समझना
अपने दिल का हाल बताना
मेरे बेकार जोक्स पर तुम्हे ज़बरदस्ती हसाना
यु मौका मिले तो मिलने ज़रूर आना
तुम्हारी आदतों का चिट्ठा सुनना
अपनी गलतियों का किस्सा सुनाना
छोटी छोटी बातो पर तुम्हारा रूठ के नाक फुलाना
फिर साथ चलते हुए चुपचाप मेरे कन्धे पर सिर टिकाना
अब तो जा रहे हो लेकिन फिर मिलने ज़रूर आना
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments