
ये देश है मेरा
ये देश है मेरा
यहाँ रंग रंग के फूल खिले हैं
यहाँ चिडियाँ करती बसेरा
ये देश है मेरा,
यहाँ सब धर्मों का आदर है,
हिंदू मुसलिम सिख ईसाई
सबमें भाई चारा बराबर है,
प्रेम भक्ति के रस में गूँजे
मन्दिर मस्जिद डेरा,
ये देश है मेरा, ये देश है मेरा ।
देव भूमि धरती है मेरी,
राम – कृष्ण शंकर की बस्ती,
काशी नगरी महादेव की,
डमरू बाजे त्रिशूल की नोक पर
यहाँ कालभैरव का फेरा,
ये देश है मेरा, ये देश है मेरा ।
जाति धर्म का भेद नहीं
आपस में भाई चारा
सबको आजादी है धर्म की
पूजा पद्धति अलग है धारा,
सबमें प्रेम देश भक्ति का गूँजे
एक सुर नारा ।
ये देश है मेरा, ये देश है मेरा ।
गंगा की पावन धरती,यहाँ बहती
यमुना सरस्वती की निर्मल धारा,
जिसके पावन जल से मिटती
पाप शाप की दुख की धारा,
हर गन्गे, हर हर महादेव से गूँजे
भूमण्डल सारा ।
ऐसा देश है मेरा, ऐसा देश है मेरा ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments