विरोध's image
Share0 Bookmarks 55 Reads0 Likes

विरोध करना भी जरूरी है

मूक बनकर रहना नहीं मजबूरी है,

जो गलत है उस पर आवाज उठाना होगा

अगर जिंदा हैं तो जिंदा दिखना भी जरूरी है ।

अपने होने का एहसास कराना होगा

हम इंसान है ये बताना होगा,

अच्छे बुरे की पहचान का ज्ञान है हमको

इस जज्बात को दुनिया को बताना होगा ।

ये कोई शमशान नहीं जिंदा लोगों की बस्ती है

हम कैसे भी हैं हमारी भी हस्ती है

हम आम अवाम हैं मगर शहंशाह बनाते हैं हम

इस हकीकत का एहसास कराना होगा ।।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts