तारक मेहता का उल्टा चश्मा's image
Kavishala SocialPoetry1 min read

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

Sahdeo SinghSahdeo Singh March 15, 2023
Share0 Bookmarks 106 Reads0 Likes

आम इंसान की जिंदगी की जुफ्तजू

रोज के बदलते हालात और उसका असर

यही तो है तारक मेहता का उल्टा चश्मा का

बढ़ता सफर,

अलग अलग व्यवसायों में उलझे लोग

और उनमें बनते बिगड़ते मसलों से निपटते

जीवन में कभी खुशियों का बुलबुला

तो कभी हो हल्ला,

कहीं नाराजगी छिपी रिश्तों में कभी उन रिश्तों

में एक दूसरे के प्रति समर्पण,

यही है तारक मेहता का आकर्षण,

आम जीवन से जुड़ी घर घर की कहानी

जिसमें हंसी खुशी मधुर रिश्तों के नोंक झोंक

उनसे निकलते प्यार टकराव बिखराव

और फिर एकता का समर्पण ।

अलग अलग किरदारों के अलग अलग झलकियां

कभी व्यंग कभी तल्खियां,

बुजुर्ग के प्रति आदर और सम्मान

आम जनमानस को संदेश महान,

इन्हीं जीवन की खट्टी मीठी सुख दुख

साथ साहचर्य का एक कौमी गुलदस्ता

यही है गोकुलधाम का खुशियां का गुलिस्तां ।।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts