सितारों के आगे's image
Share0 Bookmarks 47 Reads0 Likes

सितारों के आगे जहां और भी है

सिसकते अरमानों का कारवां और भी है

इन चमकती चकाचौंध के पीछे

अंधेरों की गुमनाम दुनिया और भी है ।

भूख गरीबी बेबसी में लिपटे इन चेहरों

में छाई अंधेरों की कालिमा,

इनके जीवन में ना कोई रोशनी ना

कोई आशाओं का सिलसिला,

अंधेरों में डूबा है इनके जीवन का काफिला ।

इनमें भी जीने की चाहत भी है ।।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts