सवाल का जवाब's image
Share0 Bookmarks 57 Reads0 Likes

हमारे हर सवाल का जवाब

सृष्टि में मौजूद

निगाहें घुमाओ आस पास जवाब

मिलेगा जरूर,

जीवन के हर जरूरत की हर चीज

प्रकृति की धरोहर

धरती हमारी मां है इसके आंचल

में है सुख सरोवर,

हमारे ही हाथों में सिमटी है जीवन

की लकीरें,

मेहनत और सब्र से बनती हैं तकदीरें

सुख दुख के बोझ तले ना खोना एतबार

मानव जीवन का प्रसाद ना मिलता बार बार,

सूरज को कुछ पल के लिए ढंक लेते हैं बादल

सूरज के ही तेज से बिखर जाते हैं पल पल

जीवन के तेज को बनाए रखो हर पल

सब्र से सब कुछ मिलेगा जीवन होगा सफल ।।


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts