सपनों को पंख's image
Share0 Bookmarks 50 Reads0 Likes

जब सपनों को पंख लग जाते हैं

उड़ान भरने को अंबर भी कम पड़ जाते हैं

उफान भरती हैं हसरतें दिन रात

सारी कायनात इंद्रधनुषी बन जाती है ।

किसी के जुनून को उम्र की सीमा

रोक नहीं सकती,

हसरतें हर वक्त जवान रहती हैं

एक रोशनी का कतरा भी दिख जाए तो

सफलता की चमक की रोशनी दिखती है ।

कोई बाधा व्यवधान का एहसास मिट जाता है

हर तरफ उम्मीद का चिराग जलता है

अंधेरों की छाया की काली परछाई के

आगे रोशनी का पुंज नजर आता है ।।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts