
Share0 Bookmarks 57 Reads0 Likes
है नमन उनको हैं जो सरहदों पर,
मां भारती के वीर सपूतों को,
जो अपनी जान हथेली पर रखकर
हिफाजत वतन की करते हैं,
उनके हिम्मत और जुनून से
दुश्मनों के दिल दहलते है ।
चाहे सर्दी का सितम हो या गर्मी
की तपन वे हर वक्त सिर पर कफ़न
बांधे अपने मुल्क की हिफाजत
का धरम रखते हैं ।
जिनके रग रग में वीरता का जुनून
है हम देशवासी उनको शत शत नमन
करते हैं ।।
जय मां भारती, जय हिंदुस्तान ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments