साई कृपा's image
Share0 Bookmarks 82 Reads0 Likes

साई तेरा नाम लेकर दिन रात

करते अपना हर काम हम साई,

तूं ही मेरा सहारा मेरा खेवनहार तूं ही है

मेरे जीवन का आधार तूं ही है

मेरा पालनहार तूं ही है,

तेरे ही रहमों करम से चलता है जीवन

तेरे ही भक्ति में भक्तों का श्रद्धा मनभावन

आते हैं दर पर तेरे लेकर मुरादें

सुनता है तूं साई सबकी फरियादे

तेरे ही भक्ति में उमड़ा जन जीवन,

कर दो साईनाथ सबका जीवन मंगल,

ना कोई मायूस तेरे दर से जाए

श्रद्धा सबूरी जिसके अंतर्मन में भर जाए,

उसके जीवन में खुशियां भर जाए,

तूं ही सबका पालनहार हे साईनाथ

हे साईनाथ, ओम साईनाथ ।।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts