रेस का घोड़ा's image
Share0 Bookmarks 41 Reads0 Likes

कभी कभी सबसे तेज दौड़ने वाला

घोड़ा रेस में पिछड़ जाता है,

जो कभी हार का मुंह देखा नहीं

उसको भी हार का डर सताता है,

एक बार आत्मविश्वास डिग गया तो

जीतने का हुनर बिखर जाता है

जिसको फिसड्डी समझने की भूल कर बैठा

उसके खाते में जीत का परचम लहराता है ।

किसीको इतना भी कमजोर न समझो

जो वजूद की दौड़ लगाता है

जीने मरने की कशमकश है जहां

कुछ भी कमाल करने की जुगत लगाता है ।।


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts