
Share0 Bookmarks 61 Reads0 Likes
रहनुमा तो बस एक है
जो सबकी खबर रखता है,
हर इंसान के अच्छे बुरे कर्मों का
हिसाब करता है ।
रहनुमा तो बस एक है ।
भूल जाते हैं सब अपने अहंकार के मद में
कोई भी इस धरती पर सदा रहेगा नहीं
फिर भी अपने रसूख पर इतराते हैं
इस कदर,
जैसे वक्त थम जाएगा उनके लिए
रहनुमा तो बस एक है ।
जीवन के हर पड़ाव पर वही थाम लेता है
जिसने दिल से याद किया
वह उसका मददगार होता है
वही इस कायनात का मालिक
परवरदिगार वही है,
किसी के अल्लाह तो
किसी के लिए श्री राम वही है ।
रहनुमा तो बस एक है ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments