
Share0 Bookmarks 77 Reads0 Likes
नामवाला बदनाम हो गया
ये सियासत है साजिश है
या दौलतमंद होने का कोहराम हो गया,
नामवाला बदनाम हो गया,
हर रोज नए नए आरोपों का सिलसिला
दुनिया भर में शेयरों का गिरता मामला
रईसी के खिलाफ सियासत का पुट मिला
एक झटके में इज्जत नीलाम हो गया,
नामवाला बदनाम हो गया ।
किसी के तबदीर और तकदीर का सिला
शून्य से शिखर तक पहुंचने का हुनर मिला
उसके सफलता को साजिश का
नाम हो गया,
नामवाला बंदा बदनाम हो गया ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments