
Share0 Bookmarks 52 Reads0 Likes
नागफनी का पौधा हम सबने देखा है,
इसके शरीर के हर भाग में कांटे धसे हैं,
फिर भी यह हरा भरा जीवन से भरपूर,
इसे कोई दुख का एहसास नहीँ,
यह नियति के फैसले को स्वीकार किया है,
हम इंसानों के जीवन में कुछ भी
समस्या आती है हम घबरा जाते हैं
निराश हो जाते हैं ।
नियति को स्वीकार करना ही पडता है,
और जीवन पथ पर चलना पडता है ।
जो भी है उसे सहर्ष स्वीकार करो,
और आगे बढो यही हमारे बस में है ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments