मुसाफिर's image
Share0 Bookmarks 51 Reads0 Likes

हम मुसाफिर चंद दिनों के

सफर जिंदगी की करते हैं

कुछ हासिल हो जीवन में

इसलिए दिन रात चलते हैं ।

कहते हैं जीवन की लकीरें छोटी होती हैं

जतन कर लो कुछ बेहतर

जो जीवन भर चलते हैं ,

धन दौलत जो कमाया यहीं रह जाना है

नहीं कुछ साथ जाना है

फिर क्यों घबराना है ,

करो कुछ काम नेकी का वही दौलत तुम्हारी है

तुम्हारे सत्कर्मों का परिणाम

पहचान तुम्हारी है ।।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts