
Share0 Bookmarks 99 Reads0 Likes
हर इंसान अपनी मंजिलें खुद ही तय करता
गिरता है संभलता है आगे ही बढ़ता,
पथरीली राहों पर घायल होकर भी
मंजिल के जुनून में बस चलते ही रहता ।
थकता है पल भर के लिए पर धैर्य नहीं खोता
कुछ हासिल करने के लिए घुटनों के बल चलता
हार मान सकता नहीं अपने वजूद के लिए
सफलता भी मिलती है उसे जो कदम में दम भरता ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments