मानव मन's image
Share0 Bookmarks 113 Reads0 Likes

उड़ जा तूं अनंत क्षितिज में

वहां का संदेश लेकर आ,

धरती जैसा हाल वहां भी है

आकर तूं बतलाता जा,

तेरी गति पवन से भी तेज,

तूं अंबर तक पहुंचेगा

अंबर में सब देवी देवता

देवलोक में तूं विचरेगा ।।

हे मन मानव रूप तुम्हारा

ईश्वर का तूं अंश मात्र है,

खुद से खुद को पहचान ले

तो तूं भी श्रद्धा का पात्र है ।।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts