
Share0 Bookmarks 56 Reads0 Likes
मन निरंकुश घोड़े को तरह है
जो किसी भी दिशा में सरपट दौड़ता है,
कभी कभी अपने सवार को भी गिराकर
घायल कर देता है ।
मन को एकाग्र कर किसी लक्ष्य को
साधा जाए तो कामयाबी का सबब बनता है
मन हार गया तो जीवन हार गया,
मन वह विश्वास का ज्योति पुंज है
जिसे नियंत्रित कर किसी भी लक्ष्य को
हासिल किया जा सकता है ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments