
Share0 Bookmarks 54 Reads0 Likes
मजदूर राष्ट्र के निर्माता
उनकी मेहनत और लगन से
किसी भी राष्ट्र के विकास का
परचम लहराता,
धूप हो गर्मी हो या बारिश हो
सतत उनका प्रगति रथ चलता
रहता कभी नहीं रुकता,
खुद गरीबी मुफलिसी में जीवन
यापन करते परंतु दूसरों के लिए
महल, सड़क, उद्योग धंधे उनके ही
मेहनत से विकसित होते,
मजदूर राष्ट्र के वो प्रहरी हैं खुद खुले
आसमान के नीचे रहते पर औरों के लिए
सुख सुविधा के निर्माण के धुरी
बन विकास और प्रगति का साधन
बनते ।
आज मजदूर दिवस पर मेहनत के
मसीहा को ढेरों धन्यवाद ।
आप हैं तो राष्ट्र का विकास है ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments