
Share0 Bookmarks 84 Reads0 Likes
स्वर कोकिला भारत रत्न लताजी का आज निधन हो गया । वो आवाज जो भारत ही नहीं विश्व के लिए संगीत गीत की स्वर लहरी थी आज चिरशांत हो गई । हम सब लोग सुर साम्राज्ञी लता जी की आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं । ओम शान्ति ।
खो गई वो आवाज जो गूंजती
थी फिजाओं में,
संगीत की लहरी बन सदा दिल
शिराओं में,
जिसके आवाज में जीवन की
गूंजती संगीत लहरी,
सो गई चिर निद्रा ईश्वर की
पनाहों में ।
मधुर संगीत सदियों तक गूंजेगी
कायनात में ,
जीवन को संदेश देगी मानव को
हर दिशाओं में ।
खो गई वो आवाज जो गूंजती थी
फिजाओं में ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments