
Share0 Bookmarks 69 Reads0 Likes
कल का एपिसोड बहुत उत्साहवर्धक रहा,
हॉट सीट पर 19 वर्षीय लड़का “साहिल अहिरवार ” ने जीता एक करोड़ साथ ही एक हुंडई कार ।
एक साधरण परिवार पिता एक सेक्युरिटी गार्ड आमदनी मात्र 15 हजार रुपये । एक गरीब और समान्य परिवार की किस्मत मात्र एक घन्टे के सवाल जवाब के सफर में बदल गया ।
यूं तो करोड़पति में एक से बढकर एक प्रतिभागी आते हैं पर करोड़पति बनने वाले यदा कदा ही होते हैं ।
इंसान के जीवन ज्ञान एवं भाग्य का समन्वय होता है तो ऐसा चमत्कार होता है ।
महानायक अमिताभ बच्चन जी भी ज्ञान एवं भाग्य के इस कमाल से काफी प्रभावित हुए ।
कहते हैं :-
“किस्मत का खेल बडा निराला है, .
कभी खुशियाँ तो कभी गम का प्याला है ।” .
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments