
Share0 Bookmarks 76 Reads0 Likes
कभी कभी सब कुछ अजीब हो जाता है
कुछ पल के लिए जीवन में जैसे
भूचाल आ जाता है,
हर तरफ एक धुंध छा जाता है
रोशनी की कोई किरण नजर नहीं
आता है,
जीवन का हर पल बदलता रहता है
कभी आशाओं का लहराता समंदर
तो कभी मरुस्थल में फैला रेत नजर
आता है ,
यही जीवन है पल पल बदलता
इसका रूप ,
कभी जीने को प्रेरणा देता है
तो कभी मायूसी के सागर में डूबो देता है ।
लेकिन जिंदगी निराशाओं का सागर नहीं
आशाओं का गुलदस्ता है,
जो हर स्थिति में अपनी खुशबु बिखेरता है ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments