
Share0 Bookmarks 42 Reads0 Likes
हम आम लोग प्रतिदिन जीवन की नई नई
चुनौतियों का सामना करते हैं,
कभी महंगाई, कभी बेरोजगारी
कभी पानी कभी बिजली कभी रोटी
प्रतिदिन इन समस्याओं से दो चार होते हैं
हमारा जीवन सफर का हर पल नई
चुनौतियों नई संभावनाओं से भरा होता है,
हम आम लोग आशावादी होते हैं
हम हर सुबह की नई किरण में आशावान
रहते हैं की आज हमारा दिन अच्छा गुजरेगा
इसी अच्छे दिन की आशा में हम हर दिन
चुनौतियों से सामना करते हुए जीवन जीते हैं,
हम आम लोगों के जीवन को बदलते हुए
मौसम का भी बेहद प्रभाव होता है
बारिश में भीगने से बचने की चिंता
टूटी हुई छतरी को मरम्मत कराने की चिंता
स्कूल जाने वाले बच्चे के लिए रेनकोट
लेने की चिंता,
हमारी चिंताएं असीमित हैं, चुनौतिया
असीमित हैं फिर भी हमारे अंदर विश्वास
का अटल होना ही हमारी जीवन प्रेरणा है ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments