दीवानगी's image
Share0 Bookmarks 54 Reads0 Likes

दीवानगी खुद अपना इतिहास रचती है

इतिहास के हर पन्नों का परिणाम बनती है

वो मदहोश पागलपन है या जुनून हसरत का

एक जोश जुनून का कहानी बनती है।

दीवानगी खुद अपना इतिहास रचती है ।

कोई सिरफिरा कहता कोई पागल समझता

जो मकसद पर फना हो जाए वो शहीद बनता है ।।

दीवानगी दौलत शोहरत की हो या सरहद की

जो मर मिटने को तैयार उसी का इतिहास शानदार

उसके कर्मों की तस्वीर बनती है,

दीवानगी खुद अपना इतिहास रचती है ।।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts