
Share0 Bookmarks 36 Reads0 Likes
चुनौती इंसान की वो परीक्षा है
जिसमें उसके आत्मबल, साहस और संयम
की तोल होती है,
इंसान में निखार चुनौतियों से आता है
किसी मुश्किल हालात को अनुकूल बनाने
का हुनर चुनौतियों से ही आता है,
इंसान अपने विश्वास और संयम का
पैमाना स्वयं रचता है और वही उसकी
उपलब्धि का मिसाल बनता है ।
जीवन जीने की कला चुनौतियों को स्वीकार
कर उसका सुलभ निदान कर जीवन
को गति देकर खुद को साबित करने का
सुनहरा अवसर और जीत का अनमोल
रास्ता मंजिल तक पहुंचने का बनाता है ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments