
Share0 Bookmarks 64 Reads0 Likes
चलते चलते चला जा रहा हूं
राह भटका हुआ मैं कहां जा रहा हूं
कोई मंजिल नहीं कोई साथी नहीं
एक अनजाने डगर पर बढ़ा जा रहा हूं
चलते चलते चला जा रहा हूं ।
यह लंबा सफर कभी कटता नहीं
मैं चलता रहा मगर घटता नहीं
यह जीवन रेखा इतनी लंबी नहीं
अपनी मंजिल की कोई झलक
दिखती नहीं
यह मृगतृष्णा है जिस पर बढ़ा जा रहा हूं
चलते चलते चला जा रहा हूं ।
कोई मकसद जीवन का समझा नहीं
क्यों जिंदा हूं क्या मेरा जीवन सफर
यह रुकेगा कहां किसी को नहीं खबर
एक माया के छाया में डूबा का रहा हूं
चलते चलते चला जा रहा हूं ।
राह भटका हुआ कहां जा रहा हूं ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments