
Share0 Bookmarks 120 Reads0 Likes
ये दुनिया बड़ी बहुरंगी है,
एक तरफ रेशम ओढ़े है,
दूसरे तरफ अधनंगी है,
ये दुनिया बड़ी बहुरंगी है ।
एक तरफ मुखौटा शराफत का,
दूजे तरफ काला मन मैला,
मानवता का चोला डाले,
करतब सब अतरंगी हैं ।
ये दुनिया बड़ी बहुरंगी है ।
चिकनी चुपड़ी बातें करते,
एक दूजे से नफरत करते,
माया मोह के भ्रमजाल में,
अपने स्वार्थ के संगी हैं ।
ये दुनिया बड़ी बहुरंगी है ।
ये दुनिया बड़ी बहुरंगी है ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments