औकात की बात's image
Share0 Bookmarks 35 Reads0 Likes

किसी को कम समझने की भूल मत करना

एक चींटी भी हाथी को तांडव करवा सकती है

अहंकार का आकार कितना भी बड़ा हो

एक दिन वक्त की आंधी धूल में मिला देती है ।

अपने मद के गुरुर में इतना मगरुर ना बनो

की इंसान होने का धरम भी भूल जाओ,

किसी को अपने सहयोग से राहत ना दे सको

तो किसी को मिटाने की साजिश ना करो ।

समय हर इंसान का साथ देता है

किसी का तुरंत तो किसी का बाद देता है,

इसी के सहारे तो हर इंसान जीने का

जुनून रखता है,

वरना जीने का अंदाज कहां होता है ।।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts