
Share0 Bookmarks 93 Reads0 Likes
आस्था पर वाद विवाद बहुत गंभीर मोड़
पर आ गया है जो दो समुदायों को
आस्था के वाद विवाद में उलझा कर रख
दिया है ।
ज्ञानवापी मस्जिद या मंदिर, श्री कृष्ण जन्मभूमि
मथुरा, और ताजमहल इन दिनों सुर्खियों में हैं
हिंदू मुसलमान इन विवादो में उलझ कर रह गया
है, मीडिया चैनलों में प्रतिदिन डिबेट हो रहा है
दोनो पक्ष अपने अपने तर्कों से मंदिर और मस्जिद
साबित करने में लगा है,जबकि विवाद न्यायालय
में विचाराधीन है ।
आस्था निश्चित रूप से जीने का जरिया है,
जो भी जिस धर्म का पालन करता है उसका सम्मान
होना चाहिए परंतु कुछ धार्मिक गुरुओं और मौलवी
लोगों के द्वारा अपने अपने दावों के बीच आम अवाम
अपने को ठगा महसूस कर रहा है ।
आस्था सामाजिक सौहार्द की धुरी है,
इसको बनाए रखना समाज के हर वर्ग की नैतिक
जिम्मेदारी है, आस्था विवाद नहीं विश्वास का
मूल मंत्र है ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments