
Share0 Bookmarks 25 Reads0 Likes
बसंत के साथ आता है हर्ष उल्लाल,
ठंड में हल्की-हल्की गर्मी का एहसास।
पूर्वी भारत में बसंत पंचमी का त्यौहार,
होता है जहाँ मां हंसवाहिनी का दीदार।
पूजते हैं इनको मांगते हैं विद्या का वरदान,
विद्या की देवी मां सरस्वती करती है उपकार।
कोई कहे श्रीपंचमी, कोई ऋषि पंचमी,
लेकिन हर्ष का मौका है बसंत पंचमी।
फूलों पर भी बहार आने लगती है,
सरसों का फूल देखो, सोने सा चमकता है।
खेतों में जौं और गेहूं की बालियां मनभावन
हो जाती है,
मांजर की सम्मोहित खुशबू आम के स्वाद
की याद दिलाती है।
तितली मंडराती हैं, भंवरा भंवराने लगता हैं,
इसलिए मौसम सबसे मनचाहा बसंत लगता हैं।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments